Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चंदन राम दास (Chandan Ram Das) शनिवार को अपने गृह जिला बागेश्वर (Bageshwar) पहुंचे. उन्होंने रोडवेज और समाज कल्याण विभाग को लेकर कहा, "उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जाए. उसके बाद चालकों को नियमित तनख्वाह दिया जाए. ताकि चालकों का मनोबल बढ़े और रोडवेज की आय अच्छी हो सके." वहीं, उन्होंने समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) में भ्रष्टाचार रोकने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.


क्या था सपना
परिवहन मंत्री शनिवार को अपने गृह जनपद बागेश्वर पहुंचे. कौसानी से बागेश्वर आते वक्त जगह-जगह लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. बागेश्वर पहुंचने पर उन्होंने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि बाबा बागनाथ की नगरी को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का उनका सपना था जो कि अब पूरा होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार से 52 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं.


रोड़मैप तैयार करने को कहा
परिवहन मंत्री ने पार्टी कार्यकत्ताओं द्वारा उनका स्वागत किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "उनके पास जनता से जुड़े वाला महत्वपूर्ण विभाग हैं. ऐसे में वह अपने विभागों की लगातार समीक्षा बैठक लेने के साथ ही अधिकारियों को सौ दिन के भीतर सभी रोडमैप तैयार करने को कहा है. जिससे परिवहन और समाज कल्याण विभाग की व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके." उन्होंने कहा कि बागेश्वर में रोडवेज डिपो खोलने के लिए वो लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं. अब जबकि वो परिवहन मंत्री हैं तो इस बारे में जरूर कवायद की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP News: विधान परिषद चुनाव में मतदान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, भू माफियाओं के सवाल पर कही यह बात


Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार