Bageshwar Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित बागेश्वर में भीषण सड़क हादसा (Bageshwar Accident) हुआ है. ये हादसा बागेश्वर पुलिस लाइन (Bageshwar Police) मालता के पास बुधवार को देर रात करीब ढाई बजे हुआ है. यहां एक अल्टो कार मेहनरबुंगा बाइपास में दो मीटर नीचे गिर गई. जिसके कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.


बागेश्वर में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग रामलीला देखर घर वापस लौट रहे थे. तभी बागेश्वर के पास मेहनरबुंगा बाईपास पर ये हादसा हुआ है. जहां अचानक मालता रोड़ के पास कार से नियंत्रण खो बैठे और कार करीब 200 मीटर नीचे मेहनरबुंगा सड़क में गिर गई. पुलिस के अनुसार कार में चार लोग सवार थे. जिसमें से तीन की मौत घटना स्थल पर हो गई और एक की घायल है. जिसको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.


Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर, ICU में दी जा रही हैं जीवन रक्षक दवाएं


पुलिस ने किया रेस्क्यू
कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों को जैसे ही वहां मिली तो घटना स्थल पर लोग जमा हो गए. वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस संबंध में फायर ब्रिगेड प्रभारी गणेश चंद्र ने जानकारी दी है. 


अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया कि घटना में पूरन के पुत्र मनोज कुमार (उम्र 35 साल) घायल हैं. ये बागेश्वर तहसील के सिमतोली दफौट गांव के रहने वाले हैं. वहीं सुरेश सिह के पुत्र विजय सिंह (उम्र 30 वर्ष) जो सिमतोली गांव के, भूपाल सिंह के पुत्र रोहित सिंह (उम्र 20 वर्ष) और सुरेश सिंह के पुत्र सुनील सिंह (उम्र 21 वर्ष) की मौके पर मृत्यु हो गई है.


अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. जबकि उधर घायल का भी उपचार जारी है. 


ये भी पढ़ें-


Uttarkashi Avalanche Accident: एवलांच में लापता 27 पर्वतारोहियों की तलाश जारी, आर्मी और एयरफोर्स युद्ध स्तर पर चला रही अभियान