Bageshwer News: कपकोट में भारी बारिश की वजह से 5 मार्ग बंद, सरयू का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट
Bageshwer News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मानसून के सीजन की शुरुआत हो गई है. जिसकी वजह से पांच मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. इसके साथ ही सरयू नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है.
![Bageshwer News: कपकोट में भारी बारिश की वजह से 5 मार्ग बंद, सरयू का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट uttarakhand bageshwer 5 routes closed due to heavy rain in Kapkot ann Bageshwer News: कपकोट में भारी बारिश की वजह से 5 मार्ग बंद, सरयू का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/92b6ccb54461a82024123d3540e4a364_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwer Monsoon Season Begins: उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwer) जिले में मानसून के सीजन की शुरुआत हो गई है. हिमालयी क्षेत्र से सटे कपकोट (Kapkot) क्षेत्र में रोजाना हो रही बारिश का असर सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है. इस क्षेत्र के पांच मोटर मार्गों में मलबा आने से यातायात ठप हो गया है. सरयू नदी (Saryu River) के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. देर रात से सुबह तक कपकोट में 62.50 एमएम बारिश हुई जिसकी वजह से कई जगह भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं.
बारिश की वजह से 5 मार्ग बंद
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश से कपकोट तहसील में शामा-रमाड़ी, कपकोट-कर्मी, लीती-गोगिना, धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं. सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन लगातार लोगों को अलर्ट करने के साथ ही अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने में लगा है. कपकोट क्षेत्र में बारिश के बाद सरयू नदी का जलस्तर बढ़कर 865.90 मीटर हो गया है. नदी का पानी मटमैला होने से कुछ स्थानों में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. कपकोट क्षेत्र में हुई भारी बारिश में दुलम गांव के समीप से सरयू घाटी के गांवों के लिए गुजर रही बिजली लाइन का पोल भूस्खलन की चपेट में आ गया.
प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया
भारी बारिश की वजह से कुंवारी गांव की तलहटी में शंभू नदी में बनी झील में पानी की निकासी के लिए सीमित जगह होने की वजह से झील का आकार बढ़ता जा रहा है. जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि झील में करीब 6500 क्सूसेक पानी है और किसी तरह का बड़ा खतरा नहीं है. जल्द ही पोकलैंड मशीन की मदद से नदी में जमा मलबा हटाकर झील के पानी की निकासी कराई जाएगी. मानसून सक्रिय हो चुका है और जनपद में बारिश भी शुरू हो गई है. ॉ
मौसम विभाग के मुताबिक अभी 30 तारीख तक बागेश्वर में बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए सभी विभागों, थानों और तहसीलों को अलर्ट किया गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में कहीं पर भी नदी किनारे लोग अगर रह रहे हैं तो उनको भी अलर्ट पर रखा जाए. किसी भी क्षति की सूचना फौरन कंट्रोल रूम को दी जाए. आज की बारिश से कुल 5 रोड़ बंद हो गए हैं, जिन्हें खुलवाने के लिए जेसीबी मशीनें भेजी गई हैं. आज ही मार्ग को सुचारु कर दिया जाएगा. साथ ही सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Etah News: बारात में मनपसंद गाना बजाने को लेकर वर-वधू पक्ष में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, 12 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)