Online Hotel Booking: तपती गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों हर कोई ठंडी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहा हैं. अगर आप भी उत्तराखंड या बीच वाली जगह पर जाने की सोच रहे हैं और वेकेशन के लिए ऑनलाइन होटल बुक (Online Hotel Book) कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं. क्योंकि आज हम आपको होटल बुक करते वक्त ध्यान रखने वाले कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप किसी भी तरह की ठगी का शिकार होने से बच सकते हो.


टैक्ट लगाकर बताएं किराया


अक्सर देखा जाता है कि पर्यटक स्थलों पर बने होटल अपनी जगह को सुंदर बताने के लिए टैक्ट हटाकर उसका किराया बताते हैं. ऐसे में जब आप उस होटल में पहुंचते हैं तो नजारा कुछ और ही होता है. यहां आपको बताई गई राशि में सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती और आपको इसके लिए अलग से पैसे भरने पड़ते हैं. इसलिए आप ट्रिप पर जाने से पहले वो ही होटल बुक करें जो टैक्स जोड़कर कमरे का किराया बताते हो.


रंग से पहचान स्वच्छता


अगर आप में भी सफाई का कीड़ा है तो होटल बुक करने से पहले उसके कमरे में बिछी चादर का रंग जरूर देखें. अगर चादर का रंग सफेद ना होकर कुछ और तो समझ लीजिए ये आपके लिए परेशानी बन सकता है. बता दें कि अक्सर अच्छे होटलों में सफेद चादर का यूज किया जाता है क्योंकि सफेद रंग सफाई का प्रतीक माना जाता है.    


Yamini Singh Birthday: इस भोजपुरी हसीना ने इंजीनियरिंग छोड़ रखा फिल्मों में कदम, एक्ट्रेस की खूबसूरती और फिटनेस के दीवाने हैं फैन्स


दर्शनीय स्थल से दूर हो होटल


अक्सर पर्यटक स्थल पर बने होटल ऑनलाइन अपना पता शहर की फेमस जगहों के पास का बताते हैं. फिर जब आप वहां पहुंचते है तो वो जगह वहां से काफी दूर होती है. ऐसें में आप पहले ही गूगल मैप से होटल के बारे में सारी जानकारी ले लें.


बुकिंग से पहले देखें रीव्यू


आप ऑनलाइन अगर कोई होटल बुक करने जा रहे हैं तो पहले उसके रीव्यू को जरूर पढ़ें. वेबसाइट पर दिए गए रीव्यू को पढ़ने के साथ-साथ हमें उनकी तारीख पर भी खास ध्यान देना चाहिए. जिससे आपको होटल के बारे में सही जानकारी मिल सके. वहीं अगर किसी होटल की वेबसाइट पर आपको को रीव्यू नहीं मिलता तो उसे भूलकर भी बुक ना करें.


Delhi-NCR का पहला ऐसा रेस्टोरेंट, जहां रोबोट करते हैं वेटर का काम, देखिए रोबोटिक रेस्टोरेंट की तस्वीरें