Uttarakhand News: बंगाली समाज को अब कोई नहीं कहेगा पूर्व पाकिस्तानी, धामी सरकार ने दी बड़ी राहत
अब उधम सिंह नगर और अन्य इलाकों में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों को कोई भी पूर्व पाकिस्तानी नहीं कहेगा. धामी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी शब्द को हटाकर बहुत बड़ी राहत दी है.
![Uttarakhand News: बंगाली समाज को अब कोई नहीं कहेगा पूर्व पाकिस्तानी, धामी सरकार ने दी बड़ी राहत Uttarakhand Big Relief to Bengali Society Word Former Pakistan Will Be Removed From Caste Certificate ANN Uttarakhand News: बंगाली समाज को अब कोई नहीं कहेगा पूर्व पाकिस्तानी, धामी सरकार ने दी बड़ी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/51324e4ac3971eb7d60c7e59087623bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की सितारगंज विधानसभा से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने सचिवालय में प्रवेश कर किया. दरअसल ये लोग सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे. सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में आए लोगों का कहना है कि सीएम द्वारा लिए गए निर्णय पर आज जीओ जारी किया जा रहा है. इस पर सीएम का आभार व्यक्त करने पहुंचे हैं. वहीं विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा का कहना है की बंगाली समाज के लोगों के सरकारी दस्तावेजों में पूर्व पाकिस्तानी लिखा जाता था. जिसको धामी सरकार ने हटाने का काम किया है.
उधम सिंह नगर जनपद के कई इलाकों में बंगाली समुदाय के करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग निवास करते हैं. लेकिन लंबे समय से यह मांग इस समुदाय के लोगों के द्वारा की जा रही थी कि पूर्व पाकिस्तानी नाम लिखे जाने के कारण शर्मिंदा होना पड़ता है. जिसके चलते राज्य सरकार से बंगाली समुदाय के लोग मिलते रहे. आखिरकार बड़ा फैसला देते हुए बंगाली समाज के लोगों को सरकार ने राहत दी है.
बंगाली समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल
अब उधम सिंह नगर और अन्य इलाकों में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों को कोई भी पूर्व पाकिस्तानी नहीं कहेगा. जाति प्रमाण पत्र पर लिखे गए पूर्व पाकिस्तानी शब्द को अब हटा दिया जाएगा. इसका निर्णय कल धामी सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में ले लिया गया है.
राज्य सरकार की तरफ से दी गई इस राहत को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है. सीएम से मिलने आई महिलाएं भी इस बात को लेकर राज्य सरकार को साधुवाद कर रही हैं. बंगाली महिला मीनाक्षी ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र पर पूर्व पाकिस्तानी शब्द एक शर्मनाक स्थिति पैदा करता है लेकिन अब धामी सरकार ने जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी शब्द को हटाकर बंगाली समुदाय को बहुत बड़ी राहत दी है.
यह भी पढ़ें-
हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा तालों का शहर अलीगढ़? जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)