Chamoli Viral Video: उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से कई मार्गों पर भूस्खलन (Land Slide) की घटनाएं देखने को मिली हैं, जिसके चलते लोग जान जोखिम में डालकर रास्ते पार कर रहे हैं. ऐसे में हादसों की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. खासतौर से पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह बोल्डर आ जाने से मार्ग बंद हो गए हैं. जिसे देखते हुए चमोली पुलिस (Chamoli Police) ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि रास्ते खुलने के बाद ही आगे बढ़ें, नहीं तो ये बेहद खतरनाक हो सकता है.
चमोली पुलिस की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक युवक बेहद खतरनाक तरीके से रास्ते में पड़े मलबे से अपनी मोटर साइकिल निकालने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी ये कोशिश जान पर भारी पड़ जाती है. ऊंचे पहाड़ी रास्ते में जहां एक तरफ बड़ा सा पत्थर बड़ा हुआ है. ये बाइक सवार उसके बगल से अपनी बाइक निकालने की कोशिश करता है, लेकिन मलबे की वजह से उसकी बाइक स्लिप कर जाती है और वो गहरी खाई में गिरता हुआ चला जाता है. इस दौरान पीछे खड़ा एक युवक इस घटना का वीडियो बना रहा होता है. जैसे ही बाइक नीचे गिरती है वो भी भागने लगता है.
फुटबॉल की तरह खाई में गिरी बाइक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो उसका साथी उसे शाबाशी देते नजर आता है लेकिन तभी बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है और बाइक सीधा खाई में गिर जाती है. वीडियो में बाइक फुटबॉल की तरह गहरी खाई में लुढ़कती हुई चली जाती है उसके साथ ये युवक भी लुढ़कता हुआ नीचे गिरता चला जाता है. इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
लोगों से सावधान रहने की अपील
चमोली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपील की है कि 'भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जल्दबाजी कर अपनी जान जोखिम में न डालें. सड़क मार्ग के पूर्णतया खुलने पर ही अपनी यात्रा में आगे बढे़.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ों पर जोरदार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई प्रमुख रास्ते बंद हो गए हैं. बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के चलते बड़े-बड़े बोल्डर सड़कों पर आ गिरे हैं जिसकी वजह से कई इलाकों का संपर्क भी कट गया है. पुलिस प्रशासन लगातार इन क्षेत्रों में लोगों को सावधान रहने की अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: कहां छुपी है शाइस्ता परवीन और जैनब, विजय मिश्रा उगलेगा राज? पुलिस ने की कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी