Assembly Elections 2023: चुनावी राज्यों में उत्तराखंड के नेताओं की लगी ड्यूटी, बीजेपी और कांग्रेस में शुरू हुई बयानबाजी
Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में उत्तराखंड के नेताओं को भेजने की तैयारी की है.
Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. राजनैतिक दल चुनाव जीतने के लिए सक्रिय हो गए हैं. चुनावी राज्यों में दूसरे प्रदेशों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी ने उत्तराखंड के विधायकों की ड्यूटी चुनावी राज्यों में लगाई है. उत्तराखंड बीजेपी विधायकों को अलग-अलग जत्थों में भेजा जाएगा. कांग्रेस ने भी पार्टी को जीत दिलाने के लिए दूसरे प्रदेशों से चुनावी राज्यों में नेताओं को उतारा है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेता चुनावी राज्यों में पार्टी का प्रचार करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के नेता जीत का दम भर रहे हैं.
चुनावी राज्यों में उत्तराखंड के नेताओं की लगी ड्यूटी
उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बीजेपी की प्रचंड जीत का भरोसा है. कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने दावा किया कि पार्टी पांचों राज्यों में भारी बहुमत के साथ कामयाबी हासिल करेगी. उन्होंने पांचों राज्यों में बीजेपी का पत्ता साफ होने का दावा किया. चुनावी राज्यों में मंत्रियों के उतारे जाने से कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. हार के डर से बीजेपी घबराई हुई है.
बीजेपी और कांग्रेस में शुरू हो गई तीखी बयानबाजी
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को भरोसा है. पांचों राज्यों की जनता एक बार फिर प्रधानमंद्री मोदी के चेहरे पर वोट करेगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस की साख गिर चुकी है. देश की जनता का कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा. इसलिए कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जनता पीएम मोदी पर भरोसा कर कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करेगी. बता दें कि आगामी दिनों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं.