Uttarakhand News: बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इनमें उत्तराखंड (Uttarakhand) की तीन सीट भी शामिल है. बीजेपी ने नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी से उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.  इनमें नैनीताल से अजय भट्ट (Ajay Bhatt), अल्मोड़ा से अजय टम्टा (Ajay Tamta) और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है. उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. अब केवल दो सीटों पर प्रत्याशी का एलान करना बाकी रह गया है. 


उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा (आरक्षित), नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल को टिकट दिया था. बीजेपी ने सभी सीटें अपने नाम की थी. 2024 के चुनाव में भी  बीजेपी ने अजय टम्टा, लक्ष्मी शाह और अजय भट्ट को दोबारा टिकट दिया है. 


2019 चुनाव में सभी 5 सीटों पर जीते थे बीजेपी के कैंडिडेट
 2019 चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के प्रीतम सिंह को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत ने 3,02,669 वोटों से मनीष खंडूरी को हराया था. अल्मोड़ा से अजय टम्टा को 2,32,986 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया था. नैनीताल से अजय भट्ट ने हरीश रावत को हराया था. यहां भी हार-जीत का मार्जिन तीन लाख से ज्यादा था. हरिद्वार से पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने अंबरिश कुमार को ढाई लाख से अधिक वोटों से हराया था. अंबरिश को कांग्रेस ने अपनी टिकट से खड़ा किया था. 


ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: वाराणसी से ही तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, जानें इस सीट का जातीय और सियासी समीकरण