Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश स्तर पर 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. उस कालखंड में जो यातना लोगों को दी गई उसकी याद में मौन-जुलूस और ऑडिटोरियम में फिल्म दिखाई जाएगी. प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट को इस समिति का संयोजक बनाया गया है जो इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करेंगे.


विभाजन का दंश झेलने वाले की दी जाए श्रद्धांजलि- बीजेपी


इस समिति में सह संयोजक के रूप में गोविंद पिलख्वाल और नलिन भट्ट के अतिरिक जिले स्तर पर भी इसी तरह की 3 सदस्यीय समिति बनाने को कहा गया है. इस कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए शीघ्र कमेटियां गठित की जाएंगी. बीजेपी मानती है कि खुशी के इस मौके पर विभाजन का दंश झेलने वाले अपने लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी जाए. इस कार्यक्रम के जरिए उन लोगों को भी याद किया जाए, जिन्होंने आजादी के उसे अमृत काल में अपनों को खाया. 


उस पीड़ा को आज भी याद करते हैं लोग 


क्योंकि आजादी के बाद उस समय जो विभाजन के समय जिस तरह से लोगों के साथ मार काट की गई थी और जो उसे दौरान दंगे हुए उसमें देश के हजारों लाखों लोगों ने अपनी जान दी थी. उस समय की अपनी पीड़ा को आज भी लोग याद करते हैं. इसीलिए अब विभाजन विभीषिका कार्यक्रम को बीजेपी कर रही है, ताकि उन लोगों का दर्द साझा किया जा सके. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में कार्यक्रम रखे हैं, जिससे लोगों तक भारतीय जनता पार्टी जुड़ सके और आजादी के उस अमृत काल में हुए अत्याचारों को याद किया जा सके.


ABP News C Voter Survey: ज्ञानवापी विवाद पर मुस्लिम पक्ष से सीएम योगी की पहल करने की अपील सही या गलत? चौंकाने वाला है सर्वे