Mahendra Bhatt on Ram Mandir: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव करीब आते ही बयान बाजी का दौर शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयान बाजी कर रहे हैं. जहां कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निकाय चुनाव टालकर लोकसभा चुनाव में हार से बचने का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा है कि हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहने वाले लोग हैं, हमें चुनाव से डर नहीं लगता कांग्रेस अपना सोचे बागेश्वर का हार को न भूले कांग्रेस.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी सरकार और संगठन पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव कराना सरकार और संगठन की जिम्मेदारी है लेकिन चुनाव से पूर्व वोटर लिस्ट और आरक्षण तथा सीमा विस्तार का मुद्दा सामने है. इन सभी के पूरे होने के बाद निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं. इसमें हमारी कोई गलती नहीं है. शासन अपना काम कर रहा है. जैसे ही चुनाव आयोग हमसे चुनाव के लिए कहेगा हम चुनाव लड़ने को तैयार हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भी कई गंभीर आरोप लगाया उनका कहना था कि कांग्रेस बताए कि उनकी सरकार रहते उन्होंने कब चुनाव तय समय पर कराए हैं. दूसरे पर आरोप लगाना आसान है लेकिन अपने गिरेबान में झांक कर देखना मुश्किल है कांग्रेस बताएं उन्होंने कब निकाय चुनाव तय समय पर कराए हैं.


वही राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि देश जानता है की कौन सी पार्टी राम मंदिर की बात करती थी. किसने राम मंदिर बनाने में मेहनत की उसी का नतीजा है. आज भव्य राममंदिर बनने जा रहा है, कांग्रेस को कोई हक नहीं इस बाबत बात करने का. राम मंदिर बनाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दी कांग्रेस ने हमेशा देश में बंटवारे का काम किया है. कांग्रेस के ही लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएं लेकिन तारीख नही बताएंगे अब मंदिर भी बन रहा है और उसकी तारीख भी बता दी है. हमने इस विषय पर कांग्रेस को बोलने का कोई हक नहीं है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर के भी महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम पांचो लोकसभा सीट जीतने जा रहे हैं और भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं इसमें कोई शक नहीं है.


UP News: 'रुपयों का इंतजाम नहीं किया तो इलाज करा दूंगा...', बीजेपी नेता ने व्यापारी को फोन पर दी धमकी