Lok Sabha Election 2024: देश में हुए आम चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने लगे है. जिससे बीजेपी काफी उत्साहित दिखाई दे रही है. अलग-अलग  एग्जिट पोल के मुताबिक देश में एक बार फिर से बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. सभी एग्जिट पोल यही दावा कर रहे है इससे बीजेपी काफी उत्साह है. वही उत्तराखंड में भी पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी कब्जा जमाते हुई दिखाई दे रही है. लेकिन सभी को अब 4 जून का इंतजार है. वहीं पिछली बार उत्तराखंड में बीजेपी ने पांचो सीट पर जीत हासिल की थी. 


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित हैं. एग्जिट पोल में उत्तराखंड की पांचों सीटें फिर भाजपा की झोली में आने की उम्मीद बताई गई है. हालांकि, चार जून को मतगणना के बाद ही अंतिम परिणाम आएंगे वही प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एग्जिट पोल में जो आंकड़े आ रहे हैं, एनडीए उससे ज्यादा सीटें जीतेगा नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा है. हम अंतिम निर्णय जनता का ही मानेंगे.

क्या बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों में भाजपा के सभी पांचों प्रत्याशी दोगुने अंतर से जीतने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम एग्जिट पोल का सम्मान करते हैं. आज सिद्ध हो गया है सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की नीति पर जनता ने मुहर लगाई है. भाजपा 370 और एनडीए का 400 पार का जो नारा था वह सार्थक सिद्ध हो रहा है प्रदेश में भी बीजेपी पांचों सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. वहीं एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है. 


ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra: केदारनाथ की यात्रा पर निकलें कानपुर के दो युवा दोस्त, एक दौड़कर तो दूसरा साइकल से करेगा यात्रा