उत्तराखंड में भाजपा ने अपने छह नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते नेताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है. बताया जा रहा है कि निष्कासित किए गए सभी नेता यशपाल आर्य के समर्थक माने जाते हैं.


यशपाल आर्य के समर्थकों की पार्टी से हो रही छुट्टी !


भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य के समर्थकों की भी अब भाजपा से छुट्टी होने लगी है. बता दें कि भाजपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने छह नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बाहर किए गए सभी नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप हैं. निष्कासित किए गए सभी नेता यशपाल आर्य के समर्थक और करीबी माने जाते हैं.


ये नेता हुए पार्टी से निष्कासित


उत्तराखंड भाजपा ने नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की जांच के आधार पर और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर ये बड़ी कार्रवाई की है. निष्कासित लोगों में नगर पालिका भवाली के अध्यक्ष संजय वर्मा, मंडल महामंत्री ज्योति वर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो रवि कुमार, भवाली मीडिया प्रभारी अनुभव कुमार का नाम शामिल है. निष्कासित नेताओं में हरीश बिष्ट भीमताल ब्लॉक के प्रमुख हैं, जबकि कृपाल सिंह बिष्ट नैनीताल मंडल के महामंत्री रह चुके हैंय


अनुशासनहीनता करने पर हुई कार्रवाई


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि अनुशासन भाजपा में जरूरी है. अनुशासनहीनता होती है तो पहले समझाना और ना मानने पर कार्रवाई होती है. जांच के आधार पर ही ये निष्कासन किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Liquor Ban in Bihar: CM नीतीश ने अपने हाथों में ली कमान, खुद पूरे बिहार में घूमकर महिलाओं को शराबबंदी के प्रति करेंगे जागरूक


Chhattisgarh News: बंद कमरे में पड़ी मिली पंचायत सचिव और पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस