उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का बड़ा फैसला, नहीं होगी राज्य मंत्री, दर्जाधारियों की नियुक्ति
उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा को देखते हुए बीजेपी संगठन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत दर्जाधारियों को नियुक्त ना करने का बड़ा फैसला लिया गया है.
![उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का बड़ा फैसला, नहीं होगी राज्य मंत्री, दर्जाधारियों की नियुक्ति Uttarakhand BJP forward plan for 2022 Assembly elections ann उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का बड़ा फैसला, नहीं होगी राज्य मंत्री, दर्जाधारियों की नियुक्ति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/06210855/uttrakhand-bjp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा को देखते हुए चुनावी रणनीति के मद्देनजर अब तीरथ सरकार राज्य मंत्री, दर्जाधारियों की नियुक्ति नहीं करेगी. त्रिवेंद्र सरकार के समय के करीब 100 से ज्यादा दर्जाधारियों पर तीरथ रावत ने गाज गिराई थी. पार्टी संगठन की ओर से ये फैसला लिया गया है. कम समय के चलते 2022 की चुनौती को देखते हुए बीजेपी संगठन की ओर से ये बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत दर्जाधारियों को नियुक्त ना करने का बड़ा फैसला लिया गया है.
बुलेट प्रूफ कार का नहीं करेंगे उपयोग वहीं, दूसरी ओर सीएम तीरथ सिंह रावत ने बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर कार को बाय-बाय कह दिया है. जिसके बाद अब साधारण इनोवा कार से सीएम तीरथ सिंह रावत चलेंगे. मुख्यमंत्री स्टाफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम की आते जाते समय जनता से बात नहीं पाती थी इसी वजह से ये निर्णय लिया गया है. वहीं इस फैसले के बाद अब साधारण इनोवा कार का शीशा नीचे उतारकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लोगों से बातचीत कर सकेंगे.
बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम बीजेपी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर आज कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. इसके साथ-साथ पार्टी के तमाम नेताओं ने पार्टी संगठन के तमाम कार्यों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें:
UP: कोरोना काल में हो गया 'खेला', पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)