Rajya Sabha Election 2024: उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है महेंद्र भट्ट केदारनाथ से विधायकी का चुनाव हारे थे उनको बीजेपी ने पहले प्रदेश का अध्यक्ष बनाया और अब राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र भट्ट को प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की दी गई है इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी राज्यसभा सांसद थे. उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी ने महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र भट्ट प्रदेश में बीजेपी की कमान संभाल रहे है.


महेंद्र भट्ट के देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कहा की महेंद्र भट्ट के राज्यसभा जाने से सदन में राज्य को सशक्त प्रतिनिधित्व मिलेगा. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पार्टी प्रत्याशी के तौर पर 15 फरवरी को राज्यसभा सदस्यता के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दे की राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी का कार्यकाल पूरा होने के चलते दो अप्रैल को खाली होने वाली सीट पर भाजपा हाईकमान ने महेंद्र भट्ट को प्रत्याशी बनाया है. राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.


15 फरवरी को दाखिल करेंगे नामांकन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट 15 फरवरी को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. 20 फरवरी को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. वही 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए मतदान होगा महेंद्र भट्ट का राज्यसभा जाना ते है बीजेपी के पास संख्याबल पूरा है,


महेंद्र भट्ट का कहना है कि उनको पार्टी ने जो सम्मान दिया है उसके लिए वह पार्टी के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं महेंद्र भट्ट के अनुसार उनका कहना है कि वह पार्टी के लिए हमेशा तन मन धन से काम करेंगे. महेंद्र भट्ट के उम्मीदवार बनने से प्रदेश में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है तो वहीं अनिल बलूनी भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ