देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. इसको लेकर संघ, बीजेपी संगठन और सरकार में समन्वय बनाने को लेकर समन्वय समिति की बैठक हुई. पहले चरण में पांच समूहों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने दिशा निर्देश दिए. दूसरे चरण में सोशल मीडिया समिति और प्रचार समिति की बैठक हुई. इसके अलावा टोली बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सभी महामंत्री मौजूद रहे.


60 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य


इसके बाद बीएल सन्तोष ने बीजेपी के तमाम सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बैठक में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को तमाम जिम्मेदारियां सौंपी गई. बैठक के दौरान सरकार और संगठन में समन्वय बनाकर आगामी चुनाव में सिक्सटी प्लस सीटें जितने का लक्ष्य भी रखा गया.


आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव के लिए कमर कसी


वहीं, युवा संवाद के जरिए आम आदमी पार्टी युवाओं पर पकड़ मजबूत करने में जुटी है, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल इन दिनों प्रदेश भर में युवा संवाद कार्यक्रम के जरिये युवाओं को उत्तराखंड नवनिर्माण कर्यक्रम से जोड़ने की कोशिश में हैं. पहले चरण में कुमाऊं के सभी जिलों को फोकस किया जा रहा है,उसके बाद गढ़वाल में आम आदमी पार्टी युवा संवाद कार्यक्रम करेगी. आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी 2022 के चुनावों से पहले युवाओं पर विशेष फोकस कर रही है, और इसके लिए कर्नल अजय कोठियाल को कमान दी गई है.


ये भी पढ़ें.


ग्रेटर नोएडा में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, सरकार का ये है प्लान