BJP Leader Lakhpat Bhandari FIR: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लखपत सिंह भंडारी पर उनके कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर सामाजिक सौहार्द को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. भाजपा की पौड़ी गढ़वाल इकाई के उपाध्यक्ष भंडारी ने दो अक्टूबर को श्रीनगर में आयोजित 'चेतना और चेतावनी रैली' में एक विशेष समुदाय के लोगों को कथित रूप से 'लव जिहाद' से दूर रहने की चेतावनी दी थी और ऐसा नहीं करने पर उनकी दुकानों को जला देने की धमकी दी थी.


लखपत सिंह भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बहरहाल, इस वीडियो को अब हटा दिया गया है. पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए समाज में सौहार्द और देश की एकता को खतरे में डालने के आरोप में भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है . श्रीनगर पुलिस थाना निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि भंडारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


आंखें निकालने और दुकाने जलाने की दी धमकी


भंडारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण में एक विशेष समुदाय को ‘‘हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर लव जिहाद से दूर रहने’’ की धमकी देते हुए कहा था कि यदि उन्होंने ‘‘अपनी आदतें नहीं सुधारीं तो वह उनकी आंखें निकाल देंगे और उनकी दुकानों को भी जला’’ दिया जाएगा.


बीजेपी इन बयानों का समर्थन नहीं करती- मनवीर सिंह चौहान 


इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी इस प्रकार के बयानों का समर्थन नहीं करती लेकिन राज्य में ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के नाम पर माहौल को बिगाड़ने की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जाएगा.


उत्तराखंड सरकार गठित करेगी साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स, CM धामी ने दिए अहम निर्देश