Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पास 55 उम्मीदवार की सूची, कांग्रेस में अभी तक कोई बैठक नहीं
Uttarakhand News: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर BJP के पास 55 उम्मीदवार का नाम सामने आए हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.
Uttarakhand Lok Sabha election 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के पास 55 अधिक उम्मीदवारों के नाम सामने आए है लेकिन कांग्रेस का दामन खाली दिखाई दे रहा हैं. लगभग सभी सीनियर नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके है जबकि बीजेपी के पास उम्मीदवारों की लाइन लगी हुई हैं. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर की लड़ाई होती हुई दिखाई नहीं दे रही है बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की संख्या एक सीट पर ही 7 से 8 हैं. जबकि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की खासी कमी दिखाई दे रही हैं.
कांग्रेस के तमाम बड़े नेता चुनाव से किनारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार से हरीश रावत चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन अब वो अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे है तो वही हरक सिंह रावत ने भी चुनाव लड़ने से इंकार किया है, नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने भी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है जबकि कांग्रेस के पास टिहरी और पौड़ी के लिए भी कोई खास उम्मीदवार नहीं है,
'जल्द होगी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अनुसार जल्द कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है उसमे प्रत्याशी का चयन किया जाएगा. वहीं कांग्रेस के कई बड़े नेता जैसे प्रीतम सिंह यशोल आर्या ने भी चुनाव लड़ने से इंकार किया है तो कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं हैं. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं है जब की बीजेपी के पास उम्मीदवारों की लंबी सूची हैं.
'क्या बोले मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल'
इन सब को लेकर बीजेपी पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने निशाना लगाते हुए कहा कि कांग्रेस दिशा विहीन पार्टी है इनके पास कोई मुद्दा नहीं है जनता अब इनके पास नहीं आना चाहती है कांग्रेस से कांग्रेस के नेता ही चुनाव लड़ना नहीं चाहते क्योंकि उनको भी मालूम है की चुनाव में जीत किसकी होगी. इसलिए चुनाव लड़ने से भाग रहे है कांग्रेस के नेता
ये भी पढ़ें: Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जब एक साथ पहुंचे हिन्दू मुस्लिम - दिखी मजहबी एकता की तस्वीर