Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बचे है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार को घोषणा भी कर रही हैं. वहीं बीजेपी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पहले सूची में उत्तराखंड के 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. दूसरी सूची में बचे दो सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई. हरिद्वार से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम पोखरियाल निशंक का टिकट पार्टी ने काटा है, तो वही पौड़ी से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का टिकट भी पार्टी ने काट दिया हैं.
बीजेपी ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा से अपने सांसदों के टिकट काट दिए. एबीपी लाइव ने पहले ही इस बात को अपने दर्शकों को बताया था कि हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट मिल सकता है तो वही पौड़ी से पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को टिकट दिया जा सकता है और हुआ भी वही हरिद्वार से बीजेपी त्रिवेंद्र सिंह रावत को तो पौड़ी से अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने नए चेहरे को मौका देकर सभी को चौंका दिया है.
दोनों मौजूदा सांसद का टिकट कटा
बीजेपी ने अपने दोनों मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया. वहीं नए चेहरों में पौड़ी से अनिल बलूनी तो बीजेपी के उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार से टिकट दिया गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हरिद्वार लोकसभा सीट हम पहले से अधिक मतों से जीतेंगे .ये मोदी जी गारंटी है सबका साथ सबका विकास होगा. हरिद्वार कई धर्मों के लिए पवित्र स्थल है जहां भगवान शिव का वास है मां गंगा का वास है पिरान कलियर वहां हम सब का साथ देंगे और सब का साथ लेंगे. यही हमारी जीत की नींव है और हमारी जीत पक्की है.
ये भी पढ़ें: आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों को नहीं डालनी पड़ेगी जोखिम में जान, नोएडा फायर डिपार्टमेंट ने किया ये कमाल