Rajya Sabha Election 2024 Nomination: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे. बता दें कि उत्तराखंड की तीन राज्यसभा सीटों में से एक 2 अप्रैल को खाली हो रही है. बीजेपी ने राज्यसभा की खाली हो रही सीट पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को प्रत्याशी बनाया है.
राज्यसभा चुनाव के लिए हेंद्र भट्ट ने किया नामांकन
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की खाली हो रही सीट पर बीजेपी ने महेंद्र भट्ट को मौका दिया. अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. विधानसभा परिसर में महेंद्र भट्ट ने औपचारिकताओं को पूरा कर नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नेतृत्व का महेंद्र भट्ट को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए आभार व्यक्त किया. बीजेपी के उम्मीदवार महेंद्र भट्ट का निर्विरोध राज्यसभा पहुंचना तय माना जा रहा है.
अनिल बलूनी की सीट पर बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी
महेंद्र भट्ट के सामने कांग्रेस ने प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है. संख्या बल के हिसाब से बीजेपी को पूर्ण बहुमत है. राज्यसभा के लिए वोटिंग संख्या पर्याप्त है. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र भट्ट की जीत पक्की मानी जा रही है. बीजेपी भी महेंद्र भट्ट की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है. राज्यसभा चुनाव के जरिए बीजेपी जीत का सिलसिला शुरू करेगी. बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र भट्ट का कहना है कि राज्यसभा के चुनाव से जीत का सिलसिला शुरू होगा. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पांचों सीटों पर कमल खिलाएगी.