Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया विरोध
Uttarakhand BJP Protest: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने पुतला दहन पर तंज कसते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि बीजेपी उनका पुतला फूकें क्योंकि बीजेपी वीआईपी का पुतला फुकने में असमर्थ हैं.
Uttarakhand News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का एक बयान इस दौरान खूब वायरल हो रहा है. उनके यह बयान काफी सुर्खियों में है, जिसके चलते बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर होती हुई नजर आ रही है. इसी क्रम में बीजेपी महानगर महिला मोर्चा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के पुतले के मुंह पर स्याही डालकर पुतला दहन किया.
इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड का अपमान किया है. कांग्रेस ने गढ़वालियों का अपमान किया है उन्होंने आगे कहा कि जब दोनों नेता इस तरीके से अपमानजनक बात करते हैं तो कहीं ना कहीं से साजिश की बू नजर आती है. बीजेपी इस मुद्दे को बनाना चाहती है और लगातार इस मामले को उठा रही है जिससे 2024 लोकसभा चुनाव में पहले से ही बीजेपी एक कदम आगे हो सके.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने पुतला दहन पर तंज कसते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि बीजेपी उनका पुतला फूकें क्योंकि बीजेपी वीआईपी का पुतला फुकने में असमर्थ हैं. आपको बता दें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का एक बयान बेहद सुर्खियों में है. जिसमें वह उत्तराखंड के गढ़वाल के लोगों को अब शब्द बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. करन मेहरा उसमें गढ़वालियों को कुछ ऐसा बोल रहे हैं जिससे गढ़वाल के रहने वाले तमाम लोग उनसे खासे नाराज हैं. वहीं करण मेहरा का साफ तौर में कहना है कि उनके बयान को काट छांट करके प्रसारित किया जा रहा है. इसमें न केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस के भी कुछ लोग शामिल हैं. करण मेहरा को उनके पद से हटाना चाहते हैं, इसलिए इस प्रकार के बयान जारी किए जा रहे हैं जबकि उन्होंने इस प्रकार से कुछ नहीं कहा है.
Budaun News: बदायूं में रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने 2 लाख का जुर्माना भी लगाया