Karanprayag News: उत्तराखंड के पहाड़ों में मानसूनी बारिश कहर बनकर टूट रही है. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड और पहाड़ों से पत्थर टूट कर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी नुकसान हुआ है. कर्णप्रयाग के गैरसैंण तहसील का भी बुरा हाल है. यहां के आगरचट्टी गांव में प्राकृतिक आपदा के चलते ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. उनके घर तक इस आपदा में क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल आगरचट्टी गांव पहुंचे, यहां पर उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और उनका दर्द समझा. 


मलबा आने से घरों को नुकसान


पहाड़ों में इन दिनों आसमानी आफत से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बीते कुछ दिन पहले भारी बारिश की वजह से गैरसैंण तहसील के आगरचट्टी गांव में भारी मात्रा में मलबा घुस जाने की वजह से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और दस घरों में मलबा आने से घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. इस आपदा से यहां के लोग खासे परेशान हैं. इन्ही हालात का जायजा लेने के लिए कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल आगरचट्टी गांव पहुंचे. उन्होंने यहां पर पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनी. 




UP Politics: PM कैंडिडेट के तौर पर नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव की चर्चा, सपा सांसद ने किया बड़ा दावा


प्रशासनिक मदद का दिया भरोसा


इस दौरान अनिल नौटियाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांव में नाले का मलबा आने के कारण काफी नुकसान हुआ है. तीन मकान जमीदोज हुए हैं और कुछ घरों में मलबा भरने के कारण घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है. सड़क कटिंग का मलबा ठेकेदार ने डम्पिंग जॉन में न डालकर नाले में डाला है इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है. पीड़ितों को खाद्यान्न के लिए राशि दे दी दी गई है. क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मुआवजा भी वितरण किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-