Watch: बीजेपी विधायक बंशीधर भगत विवादित बयान, कहा, 'विद्या के लिए सरस्वती को पटाओ, धन मांगना है तो...'
बीजेपी (BJP) विधायक बंशीधर भगत (Banshidhar Bhagat) का मां सरस्वती (Saraswati), मां दुर्गा (Durga) और लक्ष्मी (Lakshmi) को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) विधायक बंशीधर भगत (Banshidhar Bhagat) का एक विवादित बयान सामने आया है. बीजेपी विधायक के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. विधायक बंशीधर भगत ने ये बयान हल्द्वानी (Haldwani) के एक कार्यक्रम में दिया है. उन्होंने कहा कि विद्या के लिए सरस्वती को पटाओ, शक्ति के लिए दुर्गा को पटाओ और धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ.
बंशीधर भगत ने कहा, "आज बालिकाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हम मना रहे हैं. वैसे तो मैं एक बात आपको बता दूं कि डॉक्टर साहब ने अभी बहुत विस्तार से बताया है. भगवान ने आपका पक्ष दिया है, विद्या मांगो तो पहले सरस्वती को पटाओ. बल मांगो या फिर शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ. यानि विद्या भी उनसे मांगों और बल भी उनसे मांगों. अब अगर धन मांगना है तो लक्ष्मी को पटाओ." इस दौरा बीजेपी विधायक की बातों पर वहां मौजूद लोग जमकर ठहके लगाते हुए नजर आए.
Bharat Ratna Award: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
बीजेपी विधायक का बयान
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, "आदमी के पास हैं क्या, एक शिवजी हैं वो पहाड़ में पड़े हुए हैं. कपड़े है नहीं, ऊपर से सिर पर एक सांप रखा हुआ है. गांगा जी और वर्षा से सिर धो रहे हैं. एक विष्णु भगवान हैं, वो समुद्र की गहराई में छिपे हुए हैं. दोनों की आपस में कभी बात भी नहीं होती. तो महिला सशक्तिकरण तो पूर्व से ही भगवान ने किया है. मैं पीएम के नेतृत्व में अपनी बच्चियों का भविष्य उज्जवल हो ये कामना करता हूं." इस दौरान उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद थीं.
बता दें कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी विधायक के बयान पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें-