Uttarakhand: उत्तराखंड में बीजेपी के इस विधायक ने सीएम पद को लेकर ठोका दावा, कही ये बड़ी बात
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद वहां का सीएम कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज है. इसी बीच बीजेपी के एक विधायक प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है.
Prem Chandra Agarwal: उत्तराखंड में बीजेपी के चुनाव जितने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चाएं शुरू हो गई है. हालांकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट (Khatima Seat) से चुनाव हार चुके हैं. लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस चुनाव को जितने के बाद बीजेपी ने इस बार दोबारा सत्ता में ना लौटने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
प्रेम चंद्र अग्रवाल ने ठोका सीएम पद का दावा
बीजेपी के चुनाव जितने के बाद कौन होगा उत्तराखंड का सीएम पर चर्चाएं तेज हो गई है. उत्तराखंड के सीएम पद के दावेदार के लिए चल रही चर्चाओं के बीच उत्तराखंड के स्पीकर रहे प्रेम चंद्र अग्रवाल ने खुद ही सीएम की कुर्सी के लिए अपना दावा ठोक दिया है. इस मामले पर प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा है कि मैंने आलाकमान को अपनी राय दे दी है. प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा, ''मैं चार बार का विधायक हूं और महत्वकांक्षा हर किसी में होती है. लिहाजा मैं भी दौड़ में हूं, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को करना है.'' उन्होंने कहा, ''पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसे हर कार्यकर्ता मानेगा और स्वीकार करेगा.''
Uttarakhand Holi 2022: होली के मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने छेड़ा सुर, गाया यह गाना
बीजेपी विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कही ये बात
बीजेपी विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, “पहली बार उत्तराखंड में मिथक टूटा है और बीजेपी की सरकार दुबारा बनी है. इसलिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए एक अच्छा नेतृत्व हमें मिले. स्वाभाविक रूप से हम लोग चाहतें हैं कि पिछले 5 सालों में हम लोगों ने जो अच्छा काम किया है, वो आगे और दोहराएं जायें. यही सभी की इच्छा है और हमारी भी इच्छा है.”
सीएम पर केंद्रीय आलाकमान का होगा अंतिम फैसला
उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इसपर अंतिम फैसला केंद्रीय आलाकमान ही करेगा लेकिन इस बीच पुष्कर सिंह धामी के लिए ये सुकून देने वाली बात है कि उत्तराखंड में खुद बीजेपी के नेता बता रहे हैं कि पुष्कर सिंह धामी के लिए छह विधायक ऐसे हैं जो अब तक अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं. उत्तराखंड में बीजेपी एक ही कार्यकाल में तीन सीएम बदल चुकी है. लेकिन इस बार बीजेपी ऐसे को सीएम की कुर्सी सौंपना चाहती है जो ये कार्यकाल पूरा करे.
सीएम पद को लेकर बैठक जारी
उत्तराखंड में सीएम पद को लेकर दिल्ली में बैठक का दौर जारी है. बैठक में बीजेपी के एक नेता ने कहा था कि "उत्तराखंड में हम अजीब स्थिति में हैं. हमारे मुख्यमंत्री चुनाव हार गए और पार्टी जीत गई. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को यह तय करना है कि धामी को राज्य का नेतृत्व करने का मौका दिया जाएगा या नहीं. चुनाव हारने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी देना बीजेपी की प्रथा के खिलाफ होगा. बैठक में धामी के मुद्दे पर चर्चा जारी है."
पुष्कर सिंह धामी को मिल रहा समर्थन
उत्तराखंड में चुनाव हारने के बावजूद धामी को मुख्यमंत्री पद देने के लिए विधायकों का समर्थन मिल रहा है. यही नहीं उनको दोबारा चुनाव लड़ाने के लिए कई विधायक अपनी सीट तक छोड़ने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-