उत्तराखंड बीजेपी की कल होगी अहम बैठक, सीएम धामी भी होंगे शामिल
Uttarakhand BJP Meeting News: अजय टम्टा उत्तराखंड में एक प्रमुख दलित चेहरा हैं. टम्टा राज्य के पांच बीजेपी सांसदों में से मोदी कैबिनेट में जगह पाने वाले एकमात्र सांसद हैं. इनके आवास पर कल अहम बैठक है.
![उत्तराखंड बीजेपी की कल होगी अहम बैठक, सीएम धामी भी होंगे शामिल Uttarakhand BJP MPs meeting on Tuesday at 8 pm at Union Minister Ajay Tamta residence Delhi ann उत्तराखंड बीजेपी की कल होगी अहम बैठक, सीएम धामी भी होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/54d1b4dbb7dd5b9b66f599cefcff6e161719230625884664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand BJP Meeting News: उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों की कल रात यानी मंगलवार (25 जून) को रात 8 बजे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के आवास पर बैठक होने वाली है. बी एल संतोष बैठक लेंगे. उत्तराखंड बीजेपी के सभी सांसदों की कल दिल्ली में अहम बैठक होगी. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के आवास पर बैठक होगी और सभी सांसद मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष सभी सांसदों की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी बैठक में शामिल रहेंगे. 5 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसद , सभी बैठक में मौजूद रहेंगे.
अजय टम्टा के आवास पर होगी बीजेपी की बैठक
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के आवास पर कल उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. अल्मोड़ा आरक्षित सीट से सांसद 52 वर्षीय अजय टम्टा ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने अल्मोड़ा से जीत दर्ज की है.
कौन हैं अजय टम्टा?
अजय टम्टा उत्तराखंड में एक प्रमुख दलित चेहरा हैं. टम्टा राज्य के पांच बीजेपी सांसदों में से मोदी कैबिनेट में जगह पाने वाले एकमात्र सांसद हैं. तीन बार के सांसद, टम्टा ने पहले मोदी सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था. टम्टा को बीजेपी की तरफ से 2019 में एक बार फिर से चुनावी रण में उतारा गया था, और उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के खिलाफ 2 लाख से अधिक मतों के अंतर से सीट जीती.
तो वहीं अजय टम्टा को एक बार फिर से बीजेपी की उम्मीदवार बनाया गया. अल्मोड़ा से चुनावी अखाड़े में हुंकार भरने वाले टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को लगातार तीसरी बार 2 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया. टम्टा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीस के दशक की शुरुआत में की थी. 1996 में वे जिला पंचायत सदस्य चुने गए और 1999 में अध्यक्ष बने. अजय टम्टा 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उनको हार मिली थी. जिसके बाद उन्होंने 2007 में बीजेपी के टिकट पर अल्मोड़ा की सोमेश्वर सीट पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: 'पहली ही बारिश में पानी चूने लगा', राम मंदिर को लेकर मुख्य पुजारी का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)