Uttakhand Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का महामंथन, इस रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी
Uttakhand Politics: बीजेपी ने आगामी चुनावों को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने कहा कि 'बूथ जीता, तो चुनाव जीता' नारे के साथ मोदी सरकार की हैट्रिक करनी है.
Lok Sabh Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 और निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी ही बिसात बिछानी शुरू कर दी है. आगामी चुनाव की रणनीति के लिए बीजेपी (BJP) बूथ स्तर पर काम कर रही है. जिसको लेकर आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बूथ सशक्तिकरण केंद्र अभियान को लेकर अहम बैठक की गई. बैठक में प्रदेश के 152 शक्ति केंद्रों के पदाधिकारी शामिल हुए.
बीजेपी ने आगामी चुनावों को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि 'बूथ जीता, तो चुनाव जीता' नारे के तहत इस बार भी मोदी सरकार की हैट्रिक करनी है. इस बैठक प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और बूथ सशक्तिकरण की प्रदेश प्रभारी सरोज पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूती के गुर सिखाए.
'बूथ जीता, तो चुनाव जीता' के मंत्र के साथ तैयारी
बीजेपी की ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली जिसके बाद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज को बूथ स्तर पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है. बीजेपी चुनावों के लिए हमेशा तैयार रहती है और ये बीजेपी का नारा है कि यदि बूथ जीता तो चुनाव जीता. उसी परिपेक्ष में बीजेपी काम करती है. इसीलिए आज सभी बूथ स्तर के पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स दिए गए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी दिनों में बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनने हैं. जिस पर विचार मंथन किया गया, साथ ही शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को भी पढ़ा जाएगा. उसको लेकर भी चर्चा की गई. 1 मार्च से 10 मार्च तक बीजेपी सभी बूथों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम किया जाएगा, इसके साथ ही अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का भव्य रुप से आयोजन किया जाएगा.
सांसद, विधायकों को दी गई ये जिम्मेदारी
हर बूथ स्तर पर पार्टी के विधायक, सांसद, मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. इसके साथ ही सभी नेताओं को यह भी कहा गया है कि मन की बात कार्यक्रम की सेल्फी लेकर राष्ट्रीय संगठन को भेजी जाएगी. कहा जा सकता है कि बीजेपी ने होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को मजबूत करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रज़ा का भड़काऊ बयान, कहा हमारी लाठी भी कमजोर नहीं, VHP और बजरंग दल पर लगे प्रतिबंध