Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) संगठन ने अपने सांसदों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इन सांसदों को अन विधानसभाओं में जीत का परचम लहराने की जिम्मेदारी दी गई है, जिन पर बीजेपी को 2022 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 2024 लोकसभा चुनाव बेहद करीब है. ऐसे में इन विधानसभाओं से अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए मौजूदा सांसदों को दी गई है. इनमें 23 विधानसभा हैं, जिनकी जिम्मेदारी उत्तराखंड के सांसदों को सौंपी गई है.
पार्टी की तरफ से अपने सांसदों को अगले कुछ दिनों तर पूरे प्रदेश में भ्रमण करने को कहा गया है. इन सांसदों की ड्यूटी पूरे प्रदेश में लगाई गई है, ताकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन विधानसभाओं में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
सांसदों को सौंपी गई जिम्मेदारी
दरअसल पार्टी को इन क्षेत्रों में मजबूत बनाने के लिए 6 नवंबर से 16 नवंबर तक बीजेपी सांसदों का प्रदेश प्रवास कार्यक्रम रहेगा. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर और ज्वालापुर की जिम्मेदारी दी गई है. पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बद्रीनाथ, अल्मोड़ा विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है.
तो वहीं नैनीताल सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है. पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा को धारचूला, पिथौरागढ़ और झबरेड़ा की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी को झबरेड़ा लक्सर और जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है और टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर, यमुनोत्री और चकराता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगी बीजेपी
देश में लोकसभा चुनाव बेहद करीब है. ऐसे में उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी एक बार फिर से कब्जा जमाना चाहती है. इसके लिए पार्टी किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इन सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने मौजूदा सांसदों को जिम्मेदारी दी है कि इन सभी हारी हुई विधानसभा में जाकर अपना वोट प्रतिशत बढ़ाएं और लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को समझें और उनका निवारण करें. ताकि इन विधानसभाओं की जनता जो बीजेपी से खफा होकर दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों को जीता चुकी है, एक बार फिर से बीजेपी पर भरोसा जताकर 2024 लोकसभा में बीजेपी को जिताने के लिए वोट करें.