BJP Meeting in Haridwar: हरिद्वार में बीजेपी कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. बीजेपी ने प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है. जिसके तहत पूरे प्रदेश में जिला कार्यसमिति की बैठक की जा रही है. बैठक में जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, विधायक सुरेश राठौड़, जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.


आगामी चुनाव को लेकर बैठक


हरिद्वार जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि, प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें सभी प्रभारी मंत्रियों को सम्मलित होने के निर्देश दिए गए हैं. उसी के तहत आज मैं भी इस जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचा हूं. बैठकों में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है, उन्होंने बताया कि कोविड-19 की स्थिति ठीक होने के बाद प्रदेश भर में सरकार द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, वह कोविड-19 की स्थिति को लेकर शाम को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.


तैयार किया जा रहा है रोडमैप


बैठक में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि, आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश भर में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है. 22 जुलाई तक सभी बैठकें संपन्न कर ली जाएंगी. यह बैठक हमारी चुनावी रणनीति का पार्ट है, इसके बाद मंडल और बूथ कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी. भाजपा ने आगामी चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से रोडमैप तैयार कर लिया है, सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और जनता को उनका लाभ मिले, इन बैठकों का यही उद्देश्य है.


ये भी पढ़ें.


सिरफिरे शख्स ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, रेलवे ट्रैक के पास फेंका शव