उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी, जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह- मदन कौशिक
उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने अगले साल विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
![उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी, जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह- मदन कौशिक Uttarakhand BJP President Madan Kaushik claims to win more than 60 seats in assembly election उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी, जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह- मदन कौशिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/9f60ba429ec64d9f8b917e95e60ede0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने दावा किया कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी 60 से अधिक सीटें लाएगी. मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी ने साढ़े चार साल में विकास कार्यों के बूते यह साबित किया है कि हमारी पार्टी विकास के प्रति समर्पित है और उसकी सोच सकारात्मक है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम तथा संगठन के अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्होंने कहा, “प्रदेश में संवैधानिक संकट के चलते नेतृत्व परिवर्तन करना पड़ा, लेकिन बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां इसका विकास कार्यों पर कोई फर्क नहीं पड़ता. प्रदेश में विकास कार्य निर्बाध गति से चल रहे हैं.” कौशिक ने आगे कहा, “जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. युवा और ऊर्जावान नेतृत्व से जिस तरह की उम्मीदें हैं उससे बीजेपी को 2017 से भी अधिक बहुमत मिलेगा.”
"जनता को बीजेपी पर भरोसा"
इस संबंध में हाल में प्रदेश की सल्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए कौशिक ने कहा कि सल्ट में जनता ने जता दिया है कि उसे बीजेपी पर भरोसा है और यह 2022 में होने वाले फाइनल का सेमीफाइनल साबित होगा. उन्होंने कहा कि रोजगार, स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और हर तरह के बुनियादी मुद्दों को हल करने की दिशा में बीजेपी सरकार ने बेहतर कार्य किया है.
कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार के साथ बीजेपी संगठन पूरी तरह से जुटा रहा और अब संभावित तीसरी लहर के लिए भी वह तैयारियों में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समूल नाश होने तक संगठन सेवा कार्यों में जुटा रहेगा. उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी संगठन सेवा कार्यों में भरोसा रखता है और विपक्षियों की भांति आपदा में अवसर तलाश नहीं करता.
ये भी पढ़ें:
मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं यूपी के ये चेहरे, विधानसभा चुनाव से पहले छोटे दलों को भी साधने की कवायद
जल्द होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, उत्तराखंड से तीरथ सिंह रावत को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)