Uttarakhand: प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, बूथ स्तर तक प्लान तैयार
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस कड़ी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमने बूथ स्तर तक का प्लान तैयार कर लिया है.
![Uttarakhand: प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, बूथ स्तर तक प्लान तैयार Uttarakhand BJP President Madan Kaushik said We have Booth level plan for 2022 assembly election ann Uttarakhand: प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, बूथ स्तर तक प्लान तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/9f60ba429ec64d9f8b917e95e60ede0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है. महामंत्रियों की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जल्द सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक करेंगे. बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने प्लान तैयार कर लिया है.
किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है
वहीं, उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर चल रहे विवाद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, जल्द ही मुख्यमंत्री सभी पक्षों से बात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री गंभीरता के साथ मामले इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, देवस्थानम बोर्ड को लेकर किसी भी पक्ष को नाराज होने की जरूरत नहीं है.
सीएम के चुनाव लड़ने को लेकर मंथन जारी
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि, मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने को लेकर अभी मंथन जारी है. आज भी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी, जिसके बाद चिंतन मंथन के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर बोले मदन कौशिक
वहीं, मदन कौशिक ने प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी को लेकर कहा कि, कांग्रेस को जहां उनकी सरकार है, वहां के बारे में सोचे. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में स्थिति ठीक है. 2022 की चुनौती को लेकर कांग्रेस भूमिका बना रही है.
ये भी पढ़ें.
दिल्ली दौरे पर गये सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तंज, ट्वीट कर लिखा...भटक रहे वो दिल्ली के दरबार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)