देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है. महामंत्रियों की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जल्द सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक करेंगे. बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने प्लान तैयार कर लिया है.
किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है
वहीं, उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर चल रहे विवाद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, जल्द ही मुख्यमंत्री सभी पक्षों से बात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री गंभीरता के साथ मामले इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, देवस्थानम बोर्ड को लेकर किसी भी पक्ष को नाराज होने की जरूरत नहीं है.
सीएम के चुनाव लड़ने को लेकर मंथन जारी
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि, मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने को लेकर अभी मंथन जारी है. आज भी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी, जिसके बाद चिंतन मंथन के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर बोले मदन कौशिक
वहीं, मदन कौशिक ने प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी को लेकर कहा कि, कांग्रेस को जहां उनकी सरकार है, वहां के बारे में सोचे. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में स्थिति ठीक है. 2022 की चुनौती को लेकर कांग्रेस भूमिका बना रही है.
ये भी पढ़ें.
दिल्ली दौरे पर गये सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तंज, ट्वीट कर लिखा...भटक रहे वो दिल्ली के दरबार