Lok Sabha Elections 2024: चुनावी तैयारियों को झटका, उत्तराखंड में बीजेपी की चार रैलियां रद्द, जानिए क्या है वजह?
Lok Sabha Elections: उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी की चार रैलियां रद्द हो गई है. इनके रद्द होने की वजह खराब मौसम को माना जा रहा है.
Uttarakhand News: बीजेपी (BJP) ने मिशन मोड में अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी का आलाकमान लगातार हर राज्य में संगठन स्तर पर अपनी तैयारियों की समीक्षा भी कर रहा है. वहीं बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने कई जगहों पर रैलियां करनी भई शुरू कर दी है. लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी को झटका लगता नजर आ रहा है.
उत्तराखंड में बीजेपी की चार रैलियां होने वाली थीं. लेकिन ये सभी रैलियां अब स्थगित कर दी गई हैं. बीजेपी की रैली गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल में होने वाली थी. जानकारों की मानें तो ये रैलियां खराब मौसम के कारण रद्द की गई है. इस संबंध में प्रदेश में पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने रैलियों के रद्द होने की जानकारी दी है.
27 जून से होने थी रैली
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा, "राज्य में महासंपर्क अभियान चल रहा है. इस महासंपर्क अभियान के तहत 27 से 30 के बीच चार रैलियां होने वाली थीं. लेकिन अब इन रैलियों को मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया है. ये रैलियां गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी में होने वाली थीं."
हालांकि कुछ रैलियां पहले से तय समय पर ही होंगी. हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए रुड़की में 28 जून को होने वाली रैली तय समय पर होगी. इस रैली में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल के शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों की मानें तो जो रैलियां रद्द की गई हैं वो फिर से होंगी. लेकिन अभी तक इन रैलियों को लेकर नई तारीख का एलान नहीं किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रैलियां रद्द होने के बाद कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान पर फोकस करने के लिए कहा गया है. इन रैलियों की नई तारीख का भी एलान जल्द कर दिया जाएगा.