Uttarakhand BJP Candidate List: उत्तराखंड की दो सीटों पर बीजेपी ने बुधवार शाम को उम्मीदवार घोषित कर दिए है. उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी को उतारा गया है. वहीं हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को उतारा गया है. 


उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें हैं. इनमें अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी-गढ़वाल, नैनीताल-ऊधमपुर नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट शामिल हैं. बीजेपी ने बुधवार राज्य की दो सीटें पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और इसके पहले टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. 






उत्तराखंड में बीजेपी ने सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं मंगलवार को कांग्रेस की तरफ से जारी प्रत्याशियों की सूची में उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई. 


बता दें कि बीजेपी की ओर से आज दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.


गढ़वाल से जोत सिंह गुंसोला कांग्रेस के उम्मीदवार 
गढ़वाल की टिहरी सीट की बात करें तो टिहरी से बीजेपी ने अपनी सीटिंग सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पर एक बार फिर भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर चौंकाने वाला प्रत्याशी उतारा है. कांग्रेस ने जोत सिंह गुंसोला को टिकट देकर सबको चौंका दिया.


बता दें कि जोत सिंह गुंसोला 1988 और 1997 दो बार मसूरी पालिका परिषद के चेयरमैन रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से 2002 से 2012 तक दो बार मसूरी विधानसभा से विधायक रहे हैं गुंसोला वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हैं.


उत्तराखंड में यूसीसी लागू


बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के समान नागरिक संहिता को मंजूरी दे दी है. इसके बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां यूसीसी लागू होगा. यह जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से दी गई.


इसे भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: यूपी में सपा, कांग्रेस और बसपा फिर दोहराएंगे इतिहास! BJP के लिए चौंकाने वाले परिणाम के आसार