Uttarakhand News:  9 फरवरी को देहरादून में बेरोजगारों ने बड़ा प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ा तो वहीं दूसरी ओर से भी पथरवा किया गया. इस मामले के बाद प्रदेश की राजनीति में तेज हो गई. कांग्रेस ने लगातार इस मुद्दे पर सचिवालय, पुलिस मुख्यालय घेराव किया, जिसके बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर बेरोजगारों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. 


कांग्रेस लगातार इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग कर रही है जिसे लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर ही हमला किया है. भाजपा ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ये वही कांग्रेस है जो कहती है कि सीबीआई पर विश्वास नहीं है और उत्तराखंड में अब भर्तियों को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रही है.  भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस प्रदेश में बेरोजगारों ने नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है.


कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार


भाजपा के महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि कांग्रेस पहले अपना स्टैंड तो साफ करे कि उन्हें सीबीआई पर विश्वास है भी कि नहीं. बेरोजगारों के नाम पर राजनीति कांग्रेस करना बंद करे. उधर कांग्रेस का कहना है कि जब तक सरकार सीबीआई जांच नहीं कराती है, उनका विरोध जारी रहेगा. यहां ये जानना जरूरी है कि कांग्रेस लगातार सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के जवाब में कांग्रेस का कहना है कि जहां सीबीआई का दुरुपयोग किया जाएगा उसको लेकर पार्टी विरोध करती रहेगी, लेकिन परीक्षा मामले में सरकार को सीबीआई जांच करानी ही चाहिए. 


भाजपा और कांग्रेस के बीच अब सीबीआई जांच को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो चला है, वहीं बेरोजगार युवा भी लागातर सीबीआई जांच की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं सीएम धामी कह चुके हैं कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल सीबीआई को लेकर मामला अभी अधर में ही लटका पड़ा है. 


ये भी पढ़ें-  UP Politcs: सपा विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी भी हो सकती है रद्द, जानें- पूरा मामला?