Rajya Sabha Election 2022: उत्तराखंड बीजेपी ने राज्यसभा के लिए भेजा पैनल, केन्द्रीय हाईकमान से लगेगी आखिरी मुहर
Rajya Sabha Election 2022: उत्तराखंड में 4 जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीटों पर 10 जुलाई को मतदान किया जाएगा. बीजेपी ने राज्यसभा सदस्यों के नाम का पैनल केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा है.
Uttarakhand Rajya Sabha Election 2022: 4 जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीटों पर उत्तराखंड (Uttarakhand) में 10 जुलाई को मतदान किया जाएगा. निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जिसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ये प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी. उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं. जिसमें एक सीट से बीजेपी के अनिल बलूनी (Anil Baluni) और दूसरी सीट पर नरेश बंसल (Naresh Bansal) और एक सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा (Pradip Tamta) राज्यसभा सांसद हैं. इन तीनों सांसदों को 4 जुलाई को कार्यकाल पूरा हो रहा है.
बीजेपी ने भेजे राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है ऐसे में राज्यसभा के लिए बीजेपी के ही प्रत्याशी राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. बीजेपी ने राज्यसभा की सीट के लिए प्रत्याशियों का पैनल बनाकर केंद्रीय हाईकमान को भेज दिया है. जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय हाईकमान को ही करना है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने बताया कि प्रदेश संगठन द्वारा एक पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट की बोर्ड को भेजा गया है. लेकिन प्रत्याशी कौन होगा इस पर फैसला केंद्रीय पार्लियामेंट को ही करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार है ऐसी स्थिति में बीजेपी के ही प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. आपको बता दें कि इससे पहले नरेश बंसल और अनिल बलूनी भी निर्विरोध चुनकर राज्यसभा पहुंचे थे.
केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा नाम
बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैथोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जो प्रमुख नाम थे उन्हें केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा गया है. आज से नामांकन शुरू है शीघ्र ही एक दो दिन में केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी. बोर्ड किसको यहां से राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में चयन करता है वो सारी शक्तियां केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास हैं जो प्रमुखता से हमारे पास नाम आए थे वो सारे भेज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-