Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करने के लिए हल्द्वानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज से चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. सॉन्ग के माध्यम से इसकी शुरुआत की जा रही है.
बीजेपी की सरकार बनने जा रही है-खट्टर
खट्टर ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा 14 फरवरी को जो मतदान होने वाला है उससे यही नजर आ रहा है की प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. जिस तरह से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के प्रयासों से प्रदेश में विकास हुआ है उसको देखते हुए प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बोले हमला
सीएम खट्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा भले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अर्थशास्त्र के ज्ञाता क्यों ना हो लेकिन वह एक रिमोट कंट्रोल से चलने वाले प्रधानमंत्री थे. साथ ही खट्टर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा गरीबी जैसे विषय में राजनीति की है. 70 सालों में गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे थे लेकिन कांग्रेस सरकार गरीबी नहीं हटा पाई.
बजट की तारीफ की
आम बजट पेश होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा गरीब परिवार को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश हुआ है. किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश हुआ है. साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. 25,000 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी. 80 किलोमीटर रोप वे के लिए पैसा दिया है जो उत्तराखंड और हिमाचल राज्य के लिए काम आएगा.
ये भी पढ़ें: