Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के बीजेपी के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैलियां होनी है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक की रैलियां प्रस्तावित है. जिनके बलबूते बीजेपी प्रदेश चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची तो काफी लंबी है. लेकिन मुख्य स्टार प्रचारक पीएम मोदी को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के कुमाऊं में उधम सिंह नगर में एक रैली और जनसभा में हिस्सा लिया था जिसमें कुमाऊं की दो लोकसभा सीटों के लिए उन्होंने प्रचार किया था और अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी.


बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की फौज मेडन में उतर दी है पांचों सीटों को बड़े मार्जिन से जीतने का दावा कर रही बीजेपी इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए प्रचार में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है इसके अलावा बीजेपी के कई और स्टार प्रचारक उत्तराखंड में लगातार प्रचार के लिए पहुंच रहे है. 


बीजेपी के बड़े स्टार प्रचारक पहुंचेंगे उत्तराखंड
बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज चुनाव में उतार दी है. 11 अप्रैल को ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होनी है. जिसमे पीएम मोदी गड़वाल की तीन लोकसभा सीटों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे जिनमे पौड़ी,हरिद्वार,और टिहरी लोकसभा सीटें शामिल है तो वही  12 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उत्तराखंड में तीन जनसभाएं करेंगे राजनाथ सिंह एक ही दिन में गौचर, लोहाघाट और काशीपुर में चुनावी रैली में शामिल होंगे जब की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे. ये जनसभा हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगी योगी आदित्यनाथ यहां नैनीताल लोकसभा सीट के लिए प्रचार करने पहुचेंगे.


ये भी पढ़ें: गले में चप्पल डालकर निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे प्रचार, कहा- 'अलीबाबा चालीस चोरों का दल है NDA'