Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता दल भाजपा लगातार तैयारियों में जुटी है. प्रदेश में चुनावों को लेकर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी क्रम मे भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह,सभी कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में गांवों का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसद एक-एक बूथ में 24 घंटे का प्रवास भी करेंगे. 24 घंटे प्रवास के दौरान उन बूथों में मौजूद सभी लाभार्थियों से संपर्क करने का काम किया जाएगा. 


उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं तो वहीं तीन राज्यसभा इन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. लोकसभा चुनाव के अगर बात करें तो 2014 के बाद से अभी तक भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और अपनी इस जीत को हैट्रिक में बदलना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी इसलिए जनता की नब्ज को टटोलने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारतीय जनता पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.


बीजेपी का ग्रामीण इलाकों में फोकस
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. उससे पूर्व बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुटी हुई है. उम्मीद जताई जा रही है, कि ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ भारतीय जनता पार्टी इस बार 70 फीसदी मत प्रतिशत लेना चाहती है. इसलिए ग्रामीण इलाकों को भारतीय जनता पार्टी टारगेट कर रही है.जिनको राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला प्रदेश में ग्रामीण इलाकों बीजेपी को पकड़ मजबूत करने के लिए बीजेपी संगठन तैयारी कर रहा है. ताकि ग्रामीण जनता इस बार लोकसभा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुने. 


सीएम धामी भी रहेगें 24 घंटे गांव में
अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश के किसी एक गांव में 24 घंटे बिताएंगे और वहां पर मौजूद तमाम लोगों से चौपाल लगाकर बातचीत करेंगे. तो वहीं तमाम कैबिनेट मंत्री भी इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता के बीच उनके सवालों के जवाब देंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. संगठन के तमाम उच्च पदाधिकारी भी इसी प्रकार से प्रदेश के अलग-अलग गांव में जाकर प्रवास करेंगे 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपने कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में बिठूर महोत्सव का आयोजन, कैलाश खेर के गानों ने बांधा समा, मंत्री और सांसद आए नजर