सीएम धामी के मौजूदगी में भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति, आज करेगी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन
Uttarakhand News: नगर निकाय चुनाव में प्रभावी प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा ने इस बार नगर निकाय चुनाव को लेकर अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की कोशिश की है.
![सीएम धामी के मौजूदगी में भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति, आज करेगी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन Uttarakhand BJP state election committee announce names of candidates for Nagar Nikay Chunav ANN सीएम धामी के मौजूदगी में भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति, आज करेगी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/26/e8d9d05f6783e9dc320b9e64e91d8e3717352073174941092_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Nagar Nikay Chunav News: नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति गुरुवार शाम प्रदेश मुख्यालय में बैठक कर प्रत्याशियों के नामों पर विचार करेगी. यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में होगी.
प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा ने सांगठनिक दृष्टि से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी. मंगलवार और बुधवार को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के सांगठनिक जिलों के पर्यवेक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें की गईं. इन बैठकों में प्रत्येक नगर निकाय के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया. हालांकि, कुछ बड़े नगर निगमों के लिए पैनल में चार नाम भी शामिल किए गए हैं.
प्रदेश चुनाव समिति पैनल पर विस्तार से चर्चा करेगी
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि इस प्रक्रिया में 300 से अधिक नामों को पैनल में शामिल किया गया है. गुरुवार को होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में इन पैनलों पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक के दौरान नगर निगम, नगर पालिका परिषद, और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए तैयार पैनल पर चर्चा होगी. भाजपा के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा नगर पालिका और पंचायत के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे. वहीं, महापौर पदों के लिए तैयार पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा, जहां से अंतिम स्वीकृति के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो-तीन दिनों के भीतर कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि हर क्षेत्र में स्थानीय और प्रभावी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाए. प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार और बुधवार को लगातार बैठकों का दौर चलता रहा. पहले दिन कुमाऊं क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई, जबकि दूसरे दिन गढ़वाल क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ मंथन हुआ. पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक नगर निकाय के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवारों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस रिपोर्ट के आधार पर ही पैनल तैयार किया गया.
भाजपा का उद्देश्य संगठनात्मक ढांचा मजबूत हो
भाजपा ने इस बार नगर निकाय चुनाव को लेकर अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की कोशिश की है. पार्टी ने पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को गहनता से विश्लेषित कर यह सुनिश्चित किया कि प्रत्याशी जनता के बीच स्वीकार्य हों और चुनाव जीतने की क्षमता रखते हों. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की उपस्थिति को पार्टी की गंभीरता और इस चुनाव में विजय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है.
निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की यह प्रक्रिया लगभग समाप्ति के करीब है. गुरुवार को होने वाली बैठक के बाद अधिकांश प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे. इससे पार्टी जल्द से जल्द अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकेगी. बैठक के बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय से नगर निगम, नगर पालिका परिषद, और नगर पंचायतों के प्रमुख पदों के प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. वहीं, महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा केंद्रीय नेतृत्व की स्वीकृति के बाद होगी.
नगर निकाय चुनाव में भाजपा पार्टी है तैयार
भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वह नगर निकाय चुनाव में प्रभावी प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी की रणनीति, सांगठनिक मजबूती और प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर नेतृत्व आश्वस्त है कि इस बार के चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक निकाय चुनाव की तैयारियों का अंतिम चरण है. प्रत्याशियों के चयन में पार्टी की गंभीरता और प्रक्रिया की पारदर्शिता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भाजपा आगामी चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि चुने गए प्रत्याशी जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे और निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें- अंबेडकर विवाद के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये से चमकेंगी ये जगहें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)