Uttarakhand Assembly Election 2022: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति में जुट गई हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी की चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है और जल्द ही पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई जाएगी. मदन कौशिक ने कहा कि चुनाव को देखते हुए नॉमिनेशन से पहले ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.
10-12 लोगों के टिकट काटे जा सकते हैं
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, 2022 में बीजेपी की सरकार विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएगी और सरकार बनाएगी. यहां तक की सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि बीजेपी के विधायकों में से करीब 12 के टिकट काटे जा सकते हैं. नॉमिनेशन से ठीक पहले बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी. बता दें कि राज्य में चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. इसके साथ ही पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहा है. सभी राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में लग गए हैं. राज्य में काग्रेंस, बीजेपी के साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है.
ये भी पढ़ें:
UP Elections 2022: यूपी में सात चरणों में होगें विधानसभा चुनाव, जानिए आपकी सीट पर कब होगा मतदान?