Uttarakhand News: देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से हर घर तिंरगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया (Har Ghar Tiranga) है. सभी लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का एक ऐसा बयान आया है जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. महेन्द्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने कार्यकर्ताओं से उन घरों की तस्वीरें भेजने को कहा है जिन पर तिरंगा नहीं लगा हो.  


महेन्द्र भट्ट का विवादित बयान


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट हल्द्वानी में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हर घर तिरंगा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि "देश उन लोगों को भरोसा नहीं कर सकता, जिनके घरों पर आजादी के दिन तिरंगा लहराता हुआ नहीं दिखाई देगा." उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि "मुझे ऐसे घरों की तस्वीरें भेजो जिनपर तिरंगा नहीं लहराता नहीं दिखाई देगा, इससे समाज के लोगों को पता चल सकेगा ये वो तिरंगे का सम्मान नहीं करता है." 


कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि "श्री महेन्द्र भट्ट का कहना "जिस घर में झंडा नहीं, उस पर विश्वास नहीं" भट्ट जी ने बिल्कुल सच कहा है क्योंकि यह वही लोग हैं जिन्होंने 51-52 साल तक अपने संघ कार्यालय पर झंडा कभी नहीं फहराया और जिन तीन लोगों ने वहां झंडा फहराया उन्हें 2013 तक मुकदमे झेलने पड़े"



हरीश रावत ने भी उठाए सवाल


वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी के नये अध्यक्ष बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. मगर उनका बयान बहुत दु:ख पहुंचा गया. किसी की देश भक्ति का पैमाना नापने वाली बीजेपी कौन होती है? मापदंड ऐसा न बनाइए, जिसको कूदने में आपके किसी नागरिक को कठिनाई हो! "जय हिंद- जय तिरंगा"



UP DElEd Result 2022: यूपी डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, पहले सेमेस्टर में सिर्फ 37 फीसदी हुए पास


आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव में केन्द्र सरकार ने हर घर में तिरंगा लहराने का आह्वान किया है. इसके तहत 13-15 अगस्त से तक हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की गई है. इसके साथ ही कई कार्यक्रम में निर्धारित किए गए हैं, जिनमें तिरंगा रैली से प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ता सभी महापुरुषों के स्मारकों और मूर्तियों पर सफाई अभियान भी चलाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: लखनऊ के इन 12 सिनेमा घरों में फ्री में दिखाई जाएंगी फिल्में, जानें कैसे मिलेगी सीट और क्या है टाइमिंग?