Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक दावा किया है, जिसके बाद कांग्रेस के खेमे में खलबली मची हुई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई विधायक हमारी पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई विधायकों से हमारी बात चल रही है और कई विधायक हमारे संपर्क में हैं.
कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव मुश्किल होते जा रहा है. कांग्रेस के विधायक और उनके नेता लगातार पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थाम रहे हैं. पिछले कुछ महीनो में 5 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस को बाय बोल चुके हैं. वही बड़े नेताओं की अगर बात करें तो कई पूर्व विधायक और कई लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस छोड़ चुके हैं.
राजेंद्र भंडारी ने भी थामा बीजेपी का हाथ
कल यानी रविवार (17 मार्च) को कांग्रेस के पूर्व नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी बीजेपी में शामिल हुए.
महेंद्र भट्ट के बयान से कांग्रेस में खलबली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद कांग्रेस के लिए और भी मुश्किल सामने आने लगी है. बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव तक हमारे पास कांग्रेस के कई और विधायक भी आ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक हैं.
महेंद्र भट्ट के बयान के बाद कांग्रेस ने अभी से अपने विधायकों की निगरानी शुरू कर दी है. कुछ विधायक कांग्रेस पार्टी से नाराज भी चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में टिकट के बटवारें को लेकर विधायकों की नाराजगी देखी जा रही है. कांग्रेस ने उत्तराखंड की दो सीटों के लिए टिकटों की घोषणा नहीं की है. नैनीताल लोकसभा और हरिद्वार लोकसभा के लिए घोषणा होनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच Election Commission की बहुत बड़ी कार्रवाई, हटाए गए यूपी और उत्तराखंड के गृह सचिव