(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों-सांसदों की होगी 'अग्नि परीक्षा'! सोशल मीडिया पर की जाएगी मॉनिटरिंग
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी ने कहा, पार्टी के सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को ही नहीं बल्कि संगठन के हर नेता को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना होगा.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के कामकाज की मॉनिटरिंग सोशल मीडिया (Social Media) पर भी होगी. संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर महा संपर्क अभियान को लेकर कितने एक्टिव है इसकी पूरी लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके लिए भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने सभी तैयारी कर ली है, 30 मई से लेकर 30 जून तक चलने वाले इस महा संपर्क अभियान के लिए भाजपा ने अपने संगठन के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है. जिसमें ये सभी नेता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करेंगे.
30 मई से भाजपा का महा संपर्क अभियान शुरू हो गया है, इस महा संपर्क अभियान में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक और सांसद पहाड़ की पगडंडी नापते नजर आएंगे, क्योंकि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना है. भाजपा ने सभी वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मेदारी दी है, लेकिन घर घर जाने के अलावा भाजपा के इन नेताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भी केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना होगा.
सोशल मीडिया पर करना होगा काम
बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी नवीन ठाकुर ने कहा, केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा के मंत्री, विधायक, सांसद को ही नहीं बल्कि संगठन के हर नेता को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना होगा, इससे पहले भाजपा ने अपने सभी विधायकों मंत्रियों और सांसदों की सोशल मीडिया पर रेटिंग की थी, लेकिन अब महा संपर्क अभियान के माध्यम से भी संगठन के नेताओं की भी रेटिंग की जाएगी, इसके लिए बीजेपी की सोशल मीडिया टीम अपने स्तर से काम कर रही है. कौन नेता सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव है और किस तरह काम कर रहा है इसकी लिस्ट भी बनाई जा रही है.
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों से बीजेपी लगातार इन सभी पांचों को सीटों को जीतते हुए आ रही है. बीजेपी ने इस बार भी प्रदेश की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. पार्टी का दावा है कि वो इस बार भी सभी पांचों सीटों को जीतेंगे, लेकिन अब उनके सामने चुनौती ये हैं कि ये जीत कितनी बड़ी होगी.