Uttarakhand Politics: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आज, लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, इन्हें दी जाएगी अहम जिम्मेदारी
Uttarakhand News: बीजेपी कार्यसमिति बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इनमें बीजेपी के तमाम सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, महापौर, सभी पदाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्षों का भी बुलाया गया है.
Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी राज्यों में अपनी तैयारी तेज कर दी है. उत्तराखंड में भी आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज देहरादून (Dehradun) में बीजेपी की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक होने जा रही हैं. इस बैठक में मिशन 2024 (MIssion 2024) को लेकर मंथन किया जाएगा और आगे की रणनति तैयार होगी. इसके साथ ही बैठक में 20 मई से शुरू होने वाले महा जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप जाएगा.
बीजेपी की इस बैठक में कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इनमें बीजेपी के तमाम सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, महापौर, सभी पदाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्षों का भी बुलाया गया है. बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा और महा संपर्क अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुग भी मौजूद रहेंगे, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में शामिल होंगे.
महा जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा होगी तैयार
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर महा संपर्क अभियान को लेकर कार्यक्रम किए जाने का प्लान बनाया है. जिसके तहत सभी पदाधिकारियों को अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. ये अभियान लोकसभा चुनाव को देखते हुए चलाया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में प्रस्तावित किए कार्यक्रमों के संबंध में भी कार्यसमिति अपनी मुहर लगाएगी. इसके अलावा इस कार्यसमिति की बैठक में आगामा चुनाव को लेकर भी कार्यक्रमों को पार्टी तैयार करेगी.
हर घर के मुखिया को मिस्ड कॉल किया जाएगा
बीजेपी नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ये महा जनसंपर्क अभियान चलाएंगी. इस अभियान के तहत जन-जन तक पहुंचने के साथ-साथ एकदम सटीक और प्रमाणिक बनाने के लिए घर के मुखिया के फोन पर एक मिस्ड कॉल कराया जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी के नौ सालों में किए गए सभी बड़े कामों को गिनाया जाएगा. कार्यकर्ता घर-घर जाकर इसकी जानकारी देंगे कि केंद्र व राज्य में बीजेपी की सरकार ने कौन-कौन से जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और इससे कितने लोगों को फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कर्नाटक नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह?