देहरादून: पूरे देश में सोमवार से बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली की शुरुआत हुई है. उत्तराखंड में इस जन आशीर्वाद रैली की जिममेदारी केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को दी गयी. अजय भट्ट ने मुजफरनगर के रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक से इसकी शुरुआत की.


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी साथ रहे. करीब 4 बजे अजय भट्ट राजधानी देहरादून के बॉर्डर पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी के लिए दिन रात कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आम आदमी से जुड़ी हर योजना को लेकर गंभीर है.


2022 में बीजेपी की होगी वापसी- अजय भट्ट


अजय भट्ट का कहना है कि जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. 2022 में ज्यादा से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की वापसी होगी. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये जनता के पास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया जा रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं.


उत्तराखंड में 375 किमी यात्रा करेगी


जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये बीजेपी उत्तराखंड में 375 किमी यात्रा करेगी. सीधे तौर पर किसानों की नाराजगी से लेकर आम जनता तक चुनाव से पहले केंद्र की योजनाओं को ले जाने पर फोकस दिया जा रहा है.


आपको बता दें, अलग-अलग स्थानों पर शुरू की गई जन आर्शीवाद रैली का समापन 20 अगस्त को होगा. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों की भी यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें.


अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर पाकिस्तान के PM इमरान खान ने कहा- उन्होंने गुलामी की जंजीरें तोड़ दीं