Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो हो चुकी है इस बार उत्तरखंड बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे इस बार शिक्षा विभाग ने नकल विहीन परीक्षा का लक्ष्य रखा है इस के लिए परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. बोर्ड परीक्षा 16 मार्च तक चलेंगी.


बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने पुलिस की मदद भी ली है परीक्षा केंद्रो के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया गया है. साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रो पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और किसी भी हाल में नकल नहीं होने दी जाएगी. नकल रोकने को लेकर के शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है आज से शुरू हुई परीक्षा में हर बात का ध्यान रखा जा रहा है. उत्तराखंड में इस बार परीक्षा देने के लिए 1288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इस बार के मुकाबले पिछली बार परीक्षार्थि अधिक थे. इस बार 48986 परीक्षार्थी कम है.


सीएम धामी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं 
1288 परीक्षा केंद्रो में जिसमें 159 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल है. बता दें कि हरिद्वार में पांच जबकि पिथौरागढ़ में एक अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. इसकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के पास रहेगा.परीक्षार्थियों का कहना था वह काफी उत्साहित हैं और इस बार वह भी नकल विहीन परीक्षा चाहते हैं. क्योंकि नकल किसी भी समस्या का हल नहीं है.


विद्यार्थियों ने आगे कहा कि उत्तराखंड बोर्ड एकमात्र ऐसा बोर्ड है जहां पर सबसे कम नकल की जाती है. ऐसी किसी किसी मामले में कभी कभार कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाता है हम भी अपने भविष्य कें से किए परीक्षा नकल विहिन ही चाहते है.वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज परीक्षार्थियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बधाई दी. साथ ही परीक्षार्थियों को बिना दबाव के परीक्षा देने की सलाह भी दी है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: राज्यसभा चुनाव में टूट गई सपा! विधायकों के बाद अब इस दिग्गज ने भी पार्टी छोड़ने की तैयारी, सात बार रहे MLA