UBSE 10th-12th Result 2021: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं में इस बार 99.09 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि 12वीं कक्षा में 99.56 फीसदी बच्चे पास हुए. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शनिवार सुबह 11 बजे बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है. तय फार्मूले के आधार पर छात्रों को नंबर दिए गए हैं. खास बात है कि इस बार टॉपर की लिस्ट नहीं बनाई गई है.
बोर्ड परीक्षा में इतने छात्र हुए शामिल
उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षा में इस साल 1 लाख 21 हजार 705 छात्र शामिल हुए. इसमें से 1 लाख 21 हजार 171 छात्र पास हुए हैं. वहीं 10वीं कक्षा में इस साल कुल 1 लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 1 लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. फार्मूले के आधार पर छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है.
फार्मूले के आधार पर तैयार हुआ रिज्ल्ट
उत्तराखंड बोर्ड ने छात्रों को नई आंतरिक मूल्यांकन नीति जारी की थी. उसी फार्मूले के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया है. 10वीं का रिजल्ट 9वीं और 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तय किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट का परिणाम 11वीं और 12वीं के नंबरों के आधार पर तैयार किया गया है.
10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्र अपना परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र UK 10वीं कारोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं. इसी तरह, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र UK 12वीं का रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Board 12th Result 2021: यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम आज, जानें लेटेस्ट अपडेट्स
AHSEC 12th Result 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट