Uttarakhand Board Exam 2023: कल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू, CCTV से रखी जाएगी नजर
Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक होगी. परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
Uttarakhand Board Exam 2023 News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 16 मार्च से छह अप्रैल तक आयोजित की जा रही है. हरिद्वार (Haridwar) जिले में सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) की परीक्षा में प्रदेश भर में सबसे अधिक अति संवेदनशील नौ परीक्षा केंद्र हरिद्वार जनपद में हैं. जबकि पौड़ी जनपद में पांच और पिथौरागढ़ में एक परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील है.
इस साल उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 83 नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इस साल बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या 1253 है. इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी. जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके
बनाए गए 109 परीक्षा केंद्र
माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह सविता का कहना है कि हरिद्वार जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. हरिद्वार जिले में 9 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील हैं. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 144 धारा लागू की गई है. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जांए. कोई दिक्कत होती है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाए. जिससे परीक्षा भयमुक्त वातावरण में और बिना नकल के संपन्न की जा सके.
बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है. परीक्षा सेंटर पर जितने भी पुलिस के जवानों की जरूरत होगी उसके अनुसार वहां पर उनको तैनात किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
Watch: अतीक अहमद का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, जानिए- किसपर भड़का था माफिया