Uttarakhand Board Exam 2023: नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रशासन सतर्क, जानें- क्या है तैयारी
Uttarakhand Board Exam: परीक्षा परिसर के अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी छात्र और शिक्षक-अधिकारी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे.
Uttarakhand Board Exam 2023: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं (Uttarakhand Board) को नकलविहीन संपन्न कराने को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. परीक्षा के लिए तैनात किए गए केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम मयूर दीक्षित ने तैयारियों की जानकारी ली. बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं, जो 6 अप्रैल को संपन्न होगी.
जनपद रुद्रप्रयाग में 69 परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें विकासखंड अगस्त्यमुनि में 30, ऊखीमठ में 14 और जखोली में 25 परीक्षा केंद्र हैं. इसमें 4 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं. हाईस्कूल व इंटर में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 8,599 है. जिसमें इंटर में 4194 छात्र-छात्राएं हैं और हाईस्कूल में 4405 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में आयोजित बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं को लेकर अधिकारी सजग रहें. इसके लेकर जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं, वह सभी समय से पूर्ण कर ली जांए. उन्होंने कहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद द्वारा जो भी गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनको सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भली-भांति अध्ययन कर लें.
नकल विहीन परीक्षा कराना सभी की जिम्मेदारी- डीएम
डीएम ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराना सभी की जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई और लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ड्यूटी में तैनात किए गए शिक्षक किसी भी छात्र-छात्रा का फेबर नहीं करेंगे. यदि किसी ने ऐसा किया और संज्ञान में आने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि परीक्षा परिसर के अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी छात्र और शिक्षक-अधिकारी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी उचित प्रबंधन के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों को ठीक ढंग से देख लें और सभी परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और रख-रखाव की उचित व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जिससे पुलिस कंट्रोल रूम से आपसी समन्वय बनाए रखा जा सके. किसी तरह की गड़बड़ी होने की दशा में इसकी जानकारी तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए.