(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Board Exam 2024: 2 लाख 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे बोर्ड परीक्षा, नकल विहीन पेपर के लिए सचल दल तैनात
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार (27 फरवरी) से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगा. वहीं प्रदेश में कुल 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है. परीक्षा केंद्रों के आस- पास धारा 144 लागू रहेगी.
Uttarakhand Bord Exam 2024: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षाएं में 2 लाख 12 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. 16 मार्च तक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा चलेगी.परीक्षा केंद्रों के आस पास धारा 144 लागू रहेगी.बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए. आज परीक्षा के पहले दिन 12वीं की हिंदी और 10वीं की हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा होगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में एग्जाम होंगे.
बोर्ड की तरफ से नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे किए जा रहे. बोर्ड परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने पास पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 13 मुख्य और 26 उप संकलन केंद्र बनाए गए. हर दिन परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जाएगी. परीक्षा सम्पादित होने के बाद दिनांक 27 मार्च से 10 अप्रैल, 2024 तक मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया जायेगा. प्रदेश में में कुल 29 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं.
परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू रहेगी
परीक्षा केन्द्रों से प्रत्येक दिन उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन हेतु 13 मुख्य संकलन एवं 26 उप संकलन केन्द्र बनाये गये हैं. जिनमें प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केन्द्रों द्वारा प्रयुक्त उत्तर पुस्तिका जमा की जायेंगी. परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन एवं कक्ष निरीक्षकों आदि की तैनाती मुख्य शिक्षा अधिकारियों के स्तर से की जा चुकी है. राज्य (निदेशालय एवं परिषद मुख्यालय में) एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, जो पूरी परीक्षा अवधि में कार्य करेंगे. परीक्षा केंद्रों के आस पास धारा 144 लागू रहेगी. इस बार बिना नकल के परीक्षा करना शिक्षा विभाग का संकल्प है, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
नकलविहीन परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेटों तैनात
परीक्षाओं की शुचिता, सुव्यवस्थित एवं नकलविहीन संचालन हेतु राज्य (निदेशालय स्तर),मण्डल, जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर सचल दलों की तैनाती की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा भी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. परीक्षा सम्पादित होने के बाद दिनांक 27 मार्च 2024 से दिनांक 10 अप्रैल, 2024 तक मूल्यांकन कार्य सम्पादित किया जायेगा. इसके लिए प्रदेश में में 29 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रधान परीक्षकों, परीक्षकों, अंकेक्षकों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections 2024: सपा विधायक का बदला मन, BJP को वोट देने के बाद हुए 'राममय', सामने आई ये तस्वीर