Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं. बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. शनिवार को परिषद कार्यालय में परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बोर्ड सभापति एसबी जोशी ने की.
इस वर्ष परीक्षा के लिए 1245 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं. परीक्षा में कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इनमें हाईस्कूल के 1,13,690 और इंटरमीडिएट के 1,09,713 परीक्षार्थी शामिल हैं. बोर्ड की सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा और निगरानी के इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा समिति ने परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं.
परीक्षा में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
परीक्षा में नकल रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और परीक्षा के दौरान पुलिस व प्रशासनिक निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए छात्रों को फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाने होंगे. राज्यभर में बनाए गए 1245 परीक्षा केंद्रों में से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. जिन क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र कम हैं, वहां विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि छात्रों को अधिक दूरी न तय करनी पड़े.
परीक्षा समिति ने छात्रों और शिक्षकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिनमें परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. कोविड-19 के मद्देनजर साफ-सफाई और उचित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
छात्रों को टाइम-टेबल बनाकर पढ़ने की सलाह
बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित होने के बाद, छात्रों को अपनी तैयारी के अंतिम चरण में जोर देने की सलाह दी गई है. छात्र पाठ्यक्रम को पुनः पढ़ें और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. टाइम-टेबल बनाकर पढ़ाई करने से समय का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. परीक्षा समिति ने परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब छात्रों पर निर्भर करता है कि वे अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें- सपा सांसद बर्क को मिला नोटिस, इस मामले में 16 जनवरी तक कोर्ट में देना होगा जवाब